CRIME

मेडिकल स्टोर के संचालक पर जानलेवा हमला मामले में पांच गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

मेडिकल स्टोर के संचालक के ऊपर जानलेवा हमला करने के मामले में पांच गिरफ्तार ,2 के पैर में लगी गोली

गौतमबुद्ध नगर, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । थाना दादरी पुलिस ने मेडिकल स्टोर के संचालक पर जानलेवा हमला करने के आरोपी दो बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उनके पैर में लगी है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन बदमाशों से मिली सूचना के आधार पर दादरी पुलिस ने देर रात को इस घटना में शामिल तीन अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना 50 हजार रुपए की सुपारी देकर करवाई गई थी। इस मुठभेड़ में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थी। पुलिस अधिकारियों ने बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

अपर पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय सुधीर कुमार ने बताया कि थाना दादरी पुलिस को 28 सितम्बर की शाम सूचना मिली कि मेडिकल स्टोर के संचालक रूप सिंह भाटी के ऊपर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से वार कर हत्या का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस मामले में पीड़ित के भतीजे राजेंद्र सिंह की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी।

उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि आज शाम को थाना दादरी पुलिस ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे के पास चैकिंग कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली राजकुमार पुत्र विनोद निवासी गौतमपुरी कस्बा दादरी तथा साजिद पुत्र हनीफ निवासी कस्बा दादरी के पैर में लगी है। इनके पास से पुलिस ने दो देसी तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

अपर उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि हम दोनों पेंट करने का काम करते हैं। कुछ दिन से हम कस्बा दादरी में एक व्यक्ति विनोद पुत्र रघुवीर सिंह के मकान में पेंट का काम कर रहे थे। विनोद सिंह ने उनसे बात की तथा 50 हजार रुपए की सुपारी देकर मेडिकल संचालक की हत्या करने की बात कही।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उनके साथ एजाज मेवाती उर्फ जहरू तथा कुनाल उर्फ कपिल भी इस घटना में शामिल थे। पुलिस ने मंगलवार की देर रात को कार्रवाई करते हुए इस घटना के षडयंत्र रचने वाले विनोद तथा एजाज और कुनाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि मेडिकल एसोसिएशन को लेकर पीड़ित और विनोद के बीच में विवाद चल रहा था। विनोद ने पीड़ित को रास्ते से हटाने के लिए चारों लोगों से बात की तथा उनके ऊपर जानलेवा हमला करवाया।

—————

हिन्दुस्थान/सुरेश

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top