



खड़गपुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
“नशा मुक्त युवा शिखर सम्मेलन” (21 सितम्बर – 2 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत आईआईटी खड़गपुर में मंगलवार को एक विशेष शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्रों, प्राध्यापकों और अधिकारियों ने सामूहिक रूप से स्वस्थ और नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में डीन ऑफ स्टूडेंट वेलबीइंग, एसोसिएट डीन ऑफ स्टूडेंट वेलबीइंग सहित कई गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को नशा मुक्ति के अभियान में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए और समाज में जागरूकता फैलाने का बीड़ा उठाना चाहिए।
शपथ समारोह में छात्रों की उत्साही भागीदारी ने जिम्मेदारी और जागरूकता की भावना को प्रदर्शित किया। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे नशा मुक्त भारत—एक ड्रग-फ्री इंडिया—के निर्माण में सक्रिय सहयोग देंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
