
रांची, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रांची के सांसद और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मंगलवार को 50 लाख की लागत से बनने वाले विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया।
रक्षा राज्य मंत्री के सांसद मद से हिनू स्थित बिहारी क्लब में भवन विस्तारीकरण का कार्य, कर्बला चौक के पास सामुदायिक भवन का निर्माण, बुकरू मे सांस्कृतिक मंच, हाट बोरिया में सांस्कृतिक मंच का निर्माण किया जाना है। इसके निर्माण पर कुल 50 लाख का खर्च होना है। मौके पर रक्षा राज्य मंत्री ने कहा प्राथमिकता के आधार पर सारे कार्य किये जा रहे हैं। रांची के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। गांव से लेकर शहरों की विकास मेरी पहली प्राथमिकता है।
दूसरी ओर रक्षा राज्य मंत्री ने रांची वासियों को नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सुबोध सिंह गुड्डू, आलोक रंजन श्रीवास्तव, नीलम सिंह, रमाकांत द्विवेदी, राकेश सिंह, कैलाश केसरी, सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थेl
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
