CRIME

साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने में कांग्रेसी नेता सहित 6 लोग नामजद

हमीरपुर, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में इस समय स्थिरता का वातावरण फैला हुआ है और नार्थ ईस्ट से लेकर साउथ तक अलग अलग मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। जिसको लेकर पुलिस प्रदर्शनकारियों पर कार्यवाही कर रही है। ऐसे ही साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में मंगलवार को पुलिस ने कांग्रेसी नेता सहित 6 लोगों के विरुद्ध नामजद और आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

मौदहा कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक विनेश गौतम को सूचना मिली थी कि बिंवार थाना क्षेत्र के हिमौली निवासी मोहम्मद सैफ जो वर्तमान में सऊदी अरेबिया में रहता है, ने धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का स्टेटस अपने सोशल मीडिया अकाउंट में लगाया है और लोगों को बड़े चौराहे पर पानी की टंकी के पास इकट्ठा होने का आह्वान किया है। पुलिस तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंची तो देखा कि सलीम अहमद, आरिफ कुरेशी, मोहम्मद अहसान, अरमान,फर्रु, इमरान रफीक आदि हाथों में डण्डा लेकर एकत्रित हैं। जिससे धार्मिक उन्माद फैलने की सम्भावना है और अन्य धर्म तथा जातियों के मध्य उन्माद फैलने की सम्भावना है तथा कस्बे की शांति भंग हो सकती है। उक्त मामले को लेकर पुलिस ने सभी नामजद और 6 से अधिक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि कांग्रेसी नेता समेत छह लोगों पर मुकदमा लिखा गया है। साथ ही छह अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। जांच कराई जा रही है। जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top