HEADLINES

पत्रकार राजीव प्रताप की मृत्यु पर राहुल गांधी ने जताया दुख, निष्पक्ष जांच की मांग

राहुल गांधी

नई दिल्ली, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड के पत्रकार राजीव प्रताप की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि इस घटना की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच होनी चाहिए।

राहुल गांधी ने मंंगलवार को एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि राजीव प्रताप का लापता होना और बाद में मृत मिलना दुखद है। सच को सामने लाने के लिए काम करने वाले पत्रकारों को सुरक्षित माहौल मिलना जरूरी है। उन्होंने इस मामले की गहन जांच की मांग करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। गांधी ने कहा कि इस कठिन समय में वे परिवार के साथ खड़े हैं और उन्हें न्याय मिलना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि राजीव प्रताप दिल्ली-उत्तराखंड लाइव यूट्यूब चैनल चलाते थे। वह 18 सितंबर को लापता हो गए थे। 19 सितंबर को उनकी कार नदी में मिली और 28 सितंबर को उनका शव उत्तरकाशी के जोशीवारा बैराज से बरामद हुआ। पुलिस ने इसे दुर्घटना मानते हुए जांच शुरू की है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Most Popular

To Top