
एक दूसरे को बचाने के प्रयास में हादसा,युवती की तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम
वाराणसी, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को अस्सीघाट के समीप रीवांघाट पर गंगा नदी में नहाते समय 22 वर्षीय एक युवती डूब गई। जबकि नाविकों ने साहस दिखाते हुए एक दंपति समेत तीन लोगों की जान बचा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, चरगहवा गोरखपुर की निशा नामक युवती अपने परिचित अखिलेश (निवासी – महाराजगंज) के साथ गंगा स्नान के लिए रीवां घाट पर पहुंची थी। स्नान के दौरान पानी की गहराई का अंदाज़ा न लग पाने के कारण दोनों डूबने लगे। उनकी चीख-पुकार सुनकर पास ही स्नान कर रहे महेश पांडेय और उनकी पत्नी गौरी पांडेय (निवासी – ददरा कुड़वा, मेहदावल संत, कबीरनगर) ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वे खुद भी गहरे पानी में फंस गए। इस बीच घाट पर मौजूद नाविकों ने तुरंत गंगा में छलांग लगाकर रेस्क्यू अभियान चलाया और महेश, गौरी तथा अखिलेश को सकुशल बाहर निकाल लिया। लेकिन तब तक निशा गहरे पानी में समा गई। हादसे की सूचना मिलते ही माैके पर अस्सी पुलिस चौकी प्रभारी पहुंच गए। उन्होंने राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। चौकी प्रभारी के अनुसार युवती की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर बुलाई गई। टीम गंगा में तलाशी अभियान चला रही है। उधर,घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने नाविकों की बहादुरी की सराहना की, जिन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों की जान बचाई।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
