
रामगढ़, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रामगढ़ जिले में मंगलवार को महाष्टमी पर धन, सुख एवं ऐश्वर्य की देवी महागौरी की विशेष पूजा-अर्चना की गई। महाअष्टमी की पूजा अर्चना के बाद संधि बलि सहित कई धार्मिक अनुष्ठान पुरोहित की ओर से संपन्न कराए गए। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही।
इस बार पूजा पंडालों के अंदर बेहतरीन सजावट के बीच मां दुर्गा, मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, भगवान गणेश, भगवान कार्तिकेय की प्रतिमाओं के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
पूजा पंडालो के अंदर और बाहर और बेहतरीन ढंग से सजावट की गई है। सभी ओर मां दुर्गा के वैदिक मंत्रो और भक्ति गीतो से क्षेत्र गूंज रहे हैं। कोयलांचल सहित ग्रामीण इलाको का वातावरण दुर्गामय बना हुआ है। साथ ही दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर भक्तो मे उमंग और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। पूजा के बाद भक्तों के बीच भोग प्रसाद का वितरण किया गया। साथ ही संध्या आरती में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। जिले में विभिन्न मंदिरो के थीम पर पंडाल बने है। जो देखते ही बन रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
