
रामगढ़, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रामगढ़-गिद्दी मार्ग अंतर्गत बिंझार के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मंगलवार को एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के चाचा बालदेव महतो ने रामगढ़ थाना में अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।
आवेदन में कहा गया है कि अरगड्डा निवासी सोनू कुमार, पिता गिरधारी महतो मंगलवार को अपनी मोटरसाइकिल से रामगढ़ से घर लौट रहा था। रास्ते में बिंझार के पास अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया और फरार हो गया। हादसे में सोनू की मृत्यु हो गई। इधर, पुलिस ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध (कांड संख्या 273/25) के तहत मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
