
कोरबा,30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर मंगलवार को महाष्टमी पर मां महागौरी की विधिवत पूजा-अर्चना पूरे भक्तिभाव और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुई। सुबह से ही शहर के प्रमुख देवी मंदिरों और पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। भक्तों ने व्रत-उपवास रखकर माता की विशेष आराधना की और दिनभर मंदिरों में धार्मिक वातावरण बना रहा।
कोरबा के ऐतिहासिक मां सर्वमंगला मंदिर में इस अवसर पर विशेष हवन और अनुष्ठान का आयोजन किया गया। राजपुरोहित नमन पांडे ने अपने परिवार सहित वैदिक विधि-विधान से अष्टमी की पूजा-अर्चना संपन्न कराई। मंत्रोच्चार और धूप-दीप से वातावरण भक्ति रस में डूबा रहा। हवन कुंड में श्रद्धालुओं ने आहुतियां अर्पित कीं और माता से सुख-समृद्धि व मंगलकामना की प्रार्थना की।
मंदिर परिसर में सुबह से ही भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालु न केवल कोरबा शहर से, बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में पहुंचे। भक्तों ने दर्शन कर मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद लिया। दोपहर बाद मंदिर प्रांगण में भोग और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कन्या पूजन का भी विशेष आयोजन हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बालिकाओं को देवी स्वरूप मानकर पूजन कर उन्हें भोजन और उपहार प्रदान किए।
नवरात्र पर्व को लेकर पूरे शहर में धार्मिक उत्साह चरम पर रहा। प्रमुख पूजा समितियों और देवी मंदिरों में विशेष आरती, कन्या भोज और प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। जगह-जगह देवी भजनों और जयकारों की गूंज सुनाई दी, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।
इस वर्ष शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से आरंभ हुआ था। मंगलवार को महाष्टमी और बुधवार को नवमी पर्व मनाया जा रहा है। वहीं, गुरुवार को दशहरा के अवसर पर रावण दहन का आयोजन होगा। इसी कड़ी में महाष्टमी पर विशेष पूजा-पाठ और धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला दिनभर चलता रहा।
भक्तों का मानना है कि महाष्टमी के दिन मां महागौरी की आराधना से जीवन में आने वाली सभी बाधाओं का नाश होता है और सुख-शांति प्राप्त होती है। इस आस्था और विश्वास के साथ श्रद्धालुओं ने दिनभर माता की आराधना में समय व्यतीत किया।
कोरबा शहर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न समितियों द्वारा आकर्षक पंडालों में महाष्टमी के उपलक्ष्य में अनुष्ठान हुए। शाम को मंदिरों और पंडालों में दीपमालिकाओं की रोशनी से पूरा क्षेत्र जगमगाया और भक्तजनों ने मां दुर्गा के भजनों के साथ गरबा और नृत्य कर उल्लास का वातावरण बनाया।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
