
कानपुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रक्तदान एक महादान है जिससे लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से सहायता प्राप्त होती है हमें रक्तदान करना चाहिये और लोगों को रक्तदान करने के लिये जागरूक और प्रेरित करना चाहिये। हमें समाज से ये कलंक भी हटाना होगा कि रक्तदान करने के बाद लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्यायें या रोग हो जाते हैं। हमारे देश में पांच करोड़ रक्त यूनिटों की आवश्यकता है जिसमें केवल 2.5 करोड़ ही हम लोगों को मिल पाता है। यह बातें मंगलवार को सीएसजेएमयू के कुलसचिव राकेश कुमार मिश्रा ने कही।
राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल की प्रेरणा से एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के मागदर्शन में आज छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) कानपुर में सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस एवं जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर के प्रधानचार्य प्रो डा० संजय काला एवं डा लुबना खान विभागाध्यक्ष, डिपार्टमेन्ट ऑफ पैथोलॉजी, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव राकेश कुमार मिश्रा, हेल्थ साइंसेस निदेशक डा मुनीश रस्तोगी, स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेस की निदेशक डा शशि किरन मिश्रा, डा अजय यादव, एसो डीन एडमिन डा दिग्विजय शर्मा, ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव राकेश कुमार मिश्रा ने रक्तदाताओं को फल, प्रशस्ति पत्र पोषक आहार, जूस आदि देकर सम्मानित और उत्साहित किया। उन्होंने कहा स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस परिसर का एक महत्वपूर्ण संस्थान है जो स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित अनेकानेक निःशुल्क गतिविधयों को संचालित करने हेतु शिविरों का आयोजन करता रहता है।
संस्थान के निदेशक डा मुनीश रस्तोगी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया शिविर में संस्थान और विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, षिक्षकों और कर्मचारियों में द्वारा कुल 71 यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के निदेशक ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अधिकारियों, रक्तदाताओं, छात्र-छात्राओं आदि के प्रति आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का संचालन संस्थान के सहायक आचार्य विश्वदीप मिश्रा एवं यस्वी गुप्ता ने किया।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
