
प्रयागराज, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । बीसीसीआई की ओर से आयोजित की जाने वाली 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली कर्नल सीके नायडू अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए प्रयागराज के रुद्रांश सिंह का चयन मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की टीम में किया गया है।
सलोरी निवासी राजकुमार सिंह के पुत्र रुद्रांश ने क्रिकेट का प्रशिक्षण ईश्वर शरण डिग्री कालेज मैदान पर यूपीसीए के लेवल-1 कोच विवेक सिंह से प्राप्त किया है। दायें हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज एवं लेग ब्रेक गेंदबाज रुद्रांश सिंह इससे पहले मध्य प्रदेश की अंडर-19 टीम के सदस्य भी रह चुके है और पिछले साल कूच बिहार ट्राफी में 8 पारियों में तीन शतक एवं एक अर्धशतक के साथ 611 रन बनाये थे। जिसमें उत्तराखंड के विरुद्ध दोहरा शतक (229 रन) भी शामिल है। रुद्रांश के बड़े भाई त्रिपुरेश सिंह भी मध्य प्रदेश की सीनियर टीम के सदस्य हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
