Uttar Pradesh

आगरा : सपा संसद रामजीलाल सुमन को पुलिस ने आवास पर रोका

रामजीलाल

आगरा, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद (राज्यसभा सदस्य) एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन को पुलिस ने उनके आगरा स्थित आवास पर राेक दिया गया । उनकाे उस समय रोका गया जब वह विगत दिनों आगरा के ग्राम गिजौंली में दो पक्षों में मारपीट के बाद पीड़ित दलित पक्ष से मिलने सपा प्रतिनिधि मण्डल सहित गांव जाने के लिए निकलने वाले थे।

पुलिस का कहना है कि गांव में पीड़ित पक्ष की तरफ से अभियोग पंजीकृत हो चुके हैं और गांव में शांति है। दोनों पक्ष समझौते का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में वहां जाने का कोई और औचित्य प्रतीत नहीं होता है।

विगत 13 और 14 सितंबर को थाना क्षेत्र खंदोली के गांव गिजौली में दो विभिन्न जातियों के मध्य छोटी सी बात पर कहा सुनी, मारपीट के बाद विवाद बढ़ गया था। घटना में दलित समाज के सतेन्द्र, सतेन्द्र के पिता भूरी सिंह घायल हो गए थे। पीड़ित पक्ष की तरफ से थाना खंदोली पर अभियोग पंजीकृत किए गए।

सपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार 30 सितंबर को रामजीलाल सुमन के नेतृत्व में सपा के एक प्रतिनिधि मंडल (11) को गांव गिजौली जाना था, जहां पीड़ित पक्ष से मिलकर घटना की जानकारी लेनी थी।

——–

(Udaipur Kiran) / Vivek Upadhyay

Most Popular

To Top