Uttrakhand

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीबीआई जांच की संस्तुति पर मुख्यमंत्री धामी की तारीफ की, बोले- युवाओं के हित में साहसिक निर्णय

मध्य प्रदेश मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ता जश्न मनाते।

देहरादून, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से मंगलवार को स्नातक स्तरीय परीक्षा की सीबीआई जांच संस्तुति के लिए मुख्यमंत्री धामी के निर्णय को लेकर मंगलवार को पार्टी मुख्यालय देहरादून सहित प्रदेश स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और नारेबाजी कर सरकार के इस निर्णय को छात्रों के हित में बताया और कहा कि मुख्यमंत्री ने युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं को नई उड़ान देने का काम किया है।

प्रदेश मीडिया प्रमुख मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि कार्यकर्ताओं की तरफ से प्रदेश मुख्यालय समेत जनपद कार्यालयों में आभार कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सीबीआई जांच की संस्तुती पर खुशी जताई। इस दौरान जमकर नारेबाजी के साथ आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण किया गया।

उन्होंने कहा कि राज्य में युवाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं में सरकार के इस निर्णय से उत्साह का माहौल है। विभिन्न माध्यमों से समूचा संगठन मुख्यमंत्री के निर्णय को एकस्वर में साहसिक, संवेदनशील और संशय दूर करने वाला बताया है।

इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और सरकार में दायित्वधारी ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए यह निर्णय लिया गया। चार वर्षो में मुख्यमंत्री ने नकल को लेकर अनेकों कठोर निर्णय लिए बल्कि कठोरतम नकल निरोधक कानून लागू किया। राज्य में 25 हजार युवाओं को रोजगार देने का काम किया।

उन्होंने कहा कि एक परीक्षा में थोड़े से संशय और भ्रम की स्थिति पैदा होने पर स्वयं मुख्यमंत्री एक बड़े दिल से संवेदनशीलता दिखाते हुए युवाओं के बीच पहुंचे। वे धरनास्थल पर पहुंचने वाले प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं और उन्होंने युवाओं की घोषणा युवाओं के सामने की, जो उनकी गंभीरता, साहस और सजगता को प्रदर्शित करता है। आज प्रदेश का युवा और पार्टी कार्यकर्ता उनके दूरदर्शिता, साहसिक निर्णय और संवेदनशीलता को लेकर प्रशंसा कर रहा है। उन्होंने एक बार दिखाया है कि वे एक सैनिक परिवार से निकले हैं और युवाओं के हर छोटे बड़े विषय की चिंता करते हैं।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार ने कहा कि अब युवाओं के मन की सभी शंकाएं दूर हो जाएंगी। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें कठोर से कठोर सजा दिलाई जाएगी।

प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते इसे दूरदर्शी,व्यवहारिक, साहसिक और संवेदनशील निर्णय बताया। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस जांच के बाद सभी दोषी पकड़े जाएंगे।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, प्रदेश कार्यालय सचिव जगमोहन रावत,दायित्वधारी सुभाष बर्थवाल,प्रदेश मीडिया सह संयोजक राजेंद्र नेगी, विनय गोयल,प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन, डॉ.आर पी रतूड़ी, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, विजेंद्र थपलियाल, राजकुमार पुरोहित समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

———–

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top