
जम्मू, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सेवा पर्व के अंतर्गत जीजीएम साइंस कॉलेज जम्मू में राष्ट्रीय समन्वय समिति ऑन रिस्पॉन्सिबल ड्रग यूज़ (एनकॉर्ड) के बैनर तले प्राणीशास्त्र विभाग के सहयोग से नशा मुक्ति पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संसाधन व्यक्ति के रूप में सहायक प्रोफेसर डॉ. शीतू रैना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं में नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि विद्यार्थियों एवं शैक्षणिक संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका है कि वे समाज में जागरूकता फैलाकर नशामुक्त वातावरण तैयार करें।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रोमेश कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में एनकॉर्ड कमेटी और प्राणीशास्त्र विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया और उन्हें नशा मुक्ति अभियान के राजदूत बनने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. राहुल कैत, संयोजक एनकॉर्ड कमेटी ने किया। समिति के अन्य सदस्य और प्राणीशास्त्र विभाग के संकाय सदस्य भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्टाफ और विद्यार्थियों की उत्साही भागीदारी देखने को मिली।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
