Jammu & Kashmir

जम्मू में साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित

जम्मू में साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित

जम्मू, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जम्मू में सेवा पर्व के अंतर्गत साइबर सिक्योरिटी प्रैक्टिसेज पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के आईसीटी विभाग ने वेबसाइट कमेटी के सहयोग से किया। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. शुभ्रा जम्वाल ने डिजिटल युग में साइबर जागरूकता की बढ़ती आवश्यकता पर प्रकाश डाला। इसके बाद कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ज्योति परिहार ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि आज के समय में विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए डिजिटल साक्षरता और साइबर हाइजीन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

मुख्य संसाधन व्यक्ति के रूप में सरकारी डिग्री कॉलेज अखनूर के कंप्यूटर एप्लीकेशंस विभागाध्यक्ष डॉ. दीप कुमार बंगोत्रा ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने ऑनलाइन सुरक्षा, डेटा प्रोटेक्शन और जिम्मेदार डिजिटल व्यवहार पर विस्तार से चर्चा की जिसे छात्रों ने बेहद उपयोगी बताया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top