RAJASTHAN

लघु उद्योग भारती द्वारा जीएसटी बचत उत्सव पर संवाद का आयोजन

लघु उद्योग भारती द्वारा जीएसटी बचत उत्सव पर संवाद का आयोजन

बीकानेर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । लघु उद्योग भारती बीकानेर महानगर इकाई एवं वाणिज्य कर विभाग द्वारा जीएसटी बचत उत्सव 2025 के तहत उद्यमियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य जीएसटी 2.0 से संबंधित कर दरों में कटौती के विषय में जानकारी प्रदान करना तथा व्यापारियों के बीच चल रही भ्रान्तियों का निराकरण करना था।

मुख्य वक्ता वाणिज्य कर विभाग बीकानेर के अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन के एल जसोल ने केंद्र सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधारो तथा कर दरों में कटौती की विस्तृत जानकारी दी। व्यापारियों की जिज्ञासों का जसोल एवं अन्य अधिकारियों द्वारा निराकरण किया गया।

लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष राजेश गोयल ने अतिथियों का स्वागत तथा सचिव राकेश जाजू ने मंच संचालन किया किया।

लघु उद्योग भारती बीकानेर द्वारा कार्यक्रम के प्रारंभ में वाणिज्य कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त के एल जसोल, संयुक्त आयुक्त रामनिवास वीर, उपायुक्त सुनील रिणवा , विक्रम सिंह राजावत, गोविंद चौहान, चित्रा सिंह, लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष बालकिशन परिहार का अभिनंदन किया गया।लघु उद्योग भारती के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य हर्ष कंसल ने पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारी बंधुओ ने कार्यक्रम को लाभकारी बताया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top