
जयपुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जवाहर कला केन्द्र, जयपुर की ओर से आयोजित दशहरा नाट्य उत्सव की बुधवार से शुरुआत होने जा रही है। उत्सव के अंतर्गत 1 और 2 अक्टूबर को केन्द्र के मध्यवर्ती में शाम 7 बजे से मानस रामलीला का मंचन किया जाएगा। वरिष्ठ रंगकर्मी और उपन्यासकार अयोध्या प्रसाद गौड़ द्वारा लिखित और अरु स्वाति व्यास (एनएसडी) के निर्देशन में होने वाले शो में अभिनय, विजुअल एवं साउंड इफेक्ट्स का समागम देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि एक शो में ही श्रीराम के जन्म से लेकर राज्याभिषेक तक के प्रसंग मंच पर साकर होंगे, दोनों दिन एक एक शो का मंचन होगा। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जवाहर कला केन्द्र के रिसेप्शन से टिकट प्राप्त किए जा सकते हैं। प्रस्तुति में 5 से 7 गीत, 30 चौपाइयां हैं जिनमें प्रसिद्ध गायक पद्मश्री सुरेश वाडकर और दिव्य कुमार ने अपनी आवाज दी है। वाइस ओवर इस प्रस्तुति को खास बनाता है, रामानंद सागर निर्देशित रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने श्रीराम के संवादों को अपनी आवाज से जीवंत किया है। इस प्रस्तुति में अहमदाबाद, जयपुर, जोधपुर, पाली, जालौर समेत राजस्थान के अन्य जिलों के लगभग 80 कलाकार मुख्य रूप से भूमिका निभा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran)
