
बीकानेर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दुर्गाष्टमी के अवसर पर मंगलवार को सांसद सेवा केंद्र में शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया।
इस अवसर पर पंडित सत्य नारायण उपाध्याय ने मंत्रोच्चार से पूजन करवाया। कन्या पूजन कार्यक्रम में मंत्री मेघवाल के साथ उनके पुत्र रवि मेघवाल व परिजन शामिल हुए।
मंत्री ने छोटी-छोटी बालिकाओं के पैर धोए तथा पैरों पर कुमकुम लगाकर उनकी पूजा की तथा उनसे आशीर्वाद लिया। उन्होंने छोटी-छोटी बच्चियों को उपहार दिए और कहा कि यह कन्याएं, नौ देवियों के रूप में हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
