
बीकानेर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर के प्रताप सभागार में भौतिकी भारत यात्रा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर भौतिकी शिक्षक संघ (आईएपीटी) अध्यक्ष प्रो. पी.के. अहलूवालिया, प्रदेश अध्यक्ष प्रो. वाई.के. विजय, प्रो. के.एस. शर्मा एवं पंजाब समन्वयक प्रो. नीतू वर्मा ने यात्रा की मशाल डॉ. अक्षय जोशी को सौंपी और उन्हें बीकानेर समन्वयक नियुक्त किया।
प्राचार्य प्रो. आर.के. पुरोहित ने कहा कि यह आयोजन महाविद्यालय व भौतिकी समाज दोनों के लिए गौरवपूर्ण है। प्रो. नरेंद्रनाथ इस कार्यक्रम के पैट्रन रहे। जी.एस. मेनारिया और अनुजा अग्रवाल की विशेष उपस्थिति रही। समारोह में भौतिकी भारत यात्रा के उद्देश्यों पर डॉ. एम.डी. शर्मा ने प्रकाश डाला। विद्यार्थियों को घर के सामानों से छोटे-छोटे प्रयोग दिखाए गए, जिनमें 200 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर लर्निंग बाय डूइंग की परंपरा के जनक (प्रो.) डॉ. रविन्द्र मंगल और प्रो. एच.पी. व्यास को श्रद्धांजलि दी गई। उनके नाम पर वर्किंग मॉडल्स का प्रदर्शन हुआ, जिनके निर्माण में प्रो. राहुल राज चौधरी एवं उनके विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रो. जी.पी. सिंह ने मंगल जी और व्यास जी के साथ बिताए संस्मरण साझा किए, जबकि प्रो. नरेंद्र भोजक ने ठप्त्ब् में डॉ. रविन्द्र मंगल के योगदानों का उल्लेख किया।
कार्यक्रम में प्रो. अजय नगर, प्रो. एच.एस. भंडारी, प्रो. राकेश हर्ष, डॉ. एस.के. वर्मा, डॉ. ओमप्रकाश स्वामी, डॉ. मनोज शेखावत, श्री जगदीश गोदारा सहित अनेक संकाय सदस्य उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में शोधार्थी, वर्तमान एवं भूतपूर्व संकाय सदस्य और विभिन्न स्कूलों के शिक्षकगण भी इस अवसर के सहभागी बने। मंच संचालन डॉ. शशिकांत आचार्य ने किया और अंत में डॉ. अक्षय जोशी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
