
फतेहपुर, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार को साइकिल सवार किसान को हार्वेस्टर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया और रौंदते हुए निकल गया। घटनास्थल में साईकिल सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थरियांव थाना क्षेत्र के करन मजरे रामपुर निवासी रतन लोधी पुत्र महीपत लोधी (30) खेती-बारी कर परिवार का भरण पोषण करता था। आज सुबह थरियांव से फतेहपुर मंडी के लिए साइकिल से निकला था और मंडी करके वापस जा रहा था। जैसे ही बिलन्दा नेता ढाबा के पास पहुंचा पीछे से हार्वेस्टर ने साईकिल में जोरदार टक्कर मारा और रौंदते हुए निकल गया। घटना को देखकर बचाव के लिए आस पड़ोस के लोग दौड़े। किंतु मौके पर ही रतन लोधी मौत हो चुकी थी और साइकिल चकनाचूर हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मातम छा गया।
थाना अध्यक्ष आलोक कुमार पांडे ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हार्वेस्टर को कब्जे में लेकर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
