
सुलतानपुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर में 11वीं की छात्रा को एक दिन का क्षेत्राधिकारी लम्भुआ बनाया गया। छात्रा ने पद संभालने के बाद सीओ के दायित्व कार्य करने की तरीके को बारीक से समझा और सीखा।
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर कुँवर अनुपम सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति फेज 5 के तहत सर्वोदय इण्टर कालेज की कक्षा 11वीं की छात्रा माही सिंह को एक दिवस का सीओ लम्भुआ बनाया गया।
छात्रा ने जनसुनवाई कर समस्याओं के त्वरित निराकरण के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। छात्रा कृतिका सिंह, कौमुदी पाण्डेय आदि छात्राओं ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय लम्भुआ का भ्रमण किया, जिसमें क्षेत्राधिकारी कार्यालय के समस्त पटल के कार्यों की जानकारी दी गयी। इस दौरान छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
——–
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
