
—महिला कल्याण विभाग ने दिया कन्याओं को प्रसाद, मिष्ठान एवं उपहार
वाराणसी,30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्र के महाअष्टमी तिथि पर मंगलवार को मिशन शक्ति 5.0 के तहत पुलिस लाइन सभागार में 501 कन्याओं का पूजन प्रदेश के आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ के मौजूदगी में किया गया।
कन्या पूजन समारोह में पुलिस विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी की गयी। इसके बाद 501 कन्याओं को प्रसाद, मिष्ठान एवं उपहार महिला कल्याण विभाग के सौजन्य से वितरित किया गया। साथ ही स्वैच्छिक संगठनों के अन्तर्गत समाज सेवा से जुड़े समाजसेवियों एवं पुलिस विभाग के आरक्षियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधान परिषद सदस्य धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, नम्रिता श्रीवास्तव ( सहायक पुलिस आयुक्त), जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी डी०के० सिंह, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी नम्रता श्रीवास्तव, केन्द्र प्रबन्धक रश्मि दुबे आदि भी मौजूद रही।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
