
जयपुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आरोप लगाते हुए कहा है कि नकली दवा पीने से सीकर में एक बच्चे की मौत हो गई । भाजपा सरकार द्वारा जो फ्री दवा दी जा रही है वह जहर की तरह लोगों की मौत का कारण बन रही है। लोग बीमार हो रहे हैं। भाजपा सरकार को दवा के नाम पर जहर बांटने का कोई अधिकार नहीं है। वह पिछले बहुत समय से लगातार कह रहे है कि पूरे राजस्थान में नकली दवा खरीद का बड़ा घोटाला हो रहा है। सरकार को सामने आकर यह बताना पड़ेगा की फ्री दवा योजना में ब्लैक लिस्टेड कंपनियों से कितनी दवाइयां खरीदी गई। नकली दवा खरीद के लिए कौन जिम्मेदार है।
भाजपा सरकार को फ्री दवा में नकली दवा खरीद के इस घोटाले में न्यायिक जांच करानी चाहिए। जिससे सच्चाई सामने आए । क्योंकि अब तक नकली दवा पीने से कितने लोगों की मौत हुई है। कितनी ब्लैकलिस्टेड कंपनियों से दवाइयां खरीदी गई है। यह सब सामने आएगा तब सच्चाई पूरी तरह से उजागर होगी। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने यह माना है कि नकली दवा खरीदी गई है, तुरंत राज्य सरकार ने नकली खरीद की गई दवाई को बंद कर दिया। सरकार को इस मामले को दबाने की बजाय पूरे मामले की जांच करानी चाहिए। अन्यथा नकली दवा खरीद घोटाले में राज्य की भाजपा सरकार भी बच नहीं पाएगी। क्योंकि पूरा राजस्थान जानता है फ्री दवा फ्री इलाज कांग्रेस सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट था । इससे लोगों को बहुत लाभ मिला है। लोग फ्री दवा पर कांग्रेस सरकार के समय से भरोसा करते आए हैं । लेकिन भाजपा सरकार ने उस भरोसे को तोड़ दिया।
खाचरियावास ने कहा कि फ्री दवा के नाम पर राज्य की भाजपा सरकार जहर नहीं बांट सकती। नकली दवा प्रकरण की और इस घोटाले की जांच होनी चाहिए और मुख्यमंत्री को सामने आकर जवाब देना चाहिए । जिस बच्चे की डेथ हुई है और अब तक जितने लोग बीमार हुए हैं, उनकी मदद के लिए सरकार को आगे आना चाहिए । सरकार इस मामले को दबाने का प्रयास करेगी तो हम चुप नहीं रहेंगे सड़कों पर सरकार को जवाब दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran)
