
बीकानेर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । श्री राम भक्त हनुमान सेवा समिति द्वारा दशहरे पर श्रीपूनरासर धाम में राम का राज्याभिषेक एवं रामभक्त पूनरासर हनुमान का महारुद्राभिषेक, हवन, महाज्योत एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जायेगा।
श्रीराम भक्त हनुमान सेवा समिति के बंशीलाल व्यास (लालजी) ने बताया कि पण्डित नथमल पुरोहित, श्रीधर जी महाराज के सानिध्य में 2 अक्टूबर दशहरे के अवसर पर पूनरासर धाम में राम भक्त हनुमान का रूद्राभिषेक एव महाप्रसादी का आयोजन किया जायेगा।यात्रा के लिए 1 अक्टूबर सांय 7 बजे से बसों की रवानगी शिव प्लाजा पुराने बस स्टेण्ड, बीकानेर से श्री पूनरासर धाम के लिए होगी। कार्यक्रम में बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास, उद्योगपति अशोक मोदी उपस्थित रहेंगे।
पूनरासर धाम में होने वाले इस भव्य महारुद्राभिषेक कार्यक्रम की तैयारी में रतन लाल बोथरा, विनोद व्यास, महावीर बोथरा, हर्षवर्द्धन व्यास, यशवर्द्धन व्यास जुटे रहे। पूनरासर धाम में होने वाले महारुद्राभिषेक एवं भगवान श्री राम के राज्याभिषेक कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास और लालजी व्यास ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
