Madhya Pradesh

इंदौरः कलेक्टर की पहल पर दिव्यांग खिलाड़ियों को मिली विशेष मदद

दिव्यांग खिलाड़ियों को मिली विशेष मदद

– राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में रोशन करेंगे इंदौर का नाम

इंदौर, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के इंदौर में दिव्यांग खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के खेलों में बेहतर प्रदर्शन के लिए कलेक्टर शिवम वर्मा की पहल पर रेडक्रॉस निधि से विशेष तरह की व्हील चेयर की मदद की गई है। कलेक्टर वर्मा ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में इंदौर के राष्ट्रीय स्तर के पांच दिव्यांग खिलाड़ियों को विशेष तरह की व्हील चेयर ‍वितरित की। उन्होंने खिलाड़ियों से चर्चा की, उनका स्वागत किया और आने वाली प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हर तरह का सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। वे बेहतर प्रदर्शन करें तथा इंदौर का नाम राष्ट्रीय और विश्व मानचित्र पर अंकित करें।

यह व्हील चेयर दिव्यांग टेबल टेनिस खिलाड़ी अनिल जैन, अजय यादव, पिंकी दुबे, समिना ठाकुर तथा रीना बेगम को दी गई। खिलाड़ी यह व्हील चेयर पाकर बेहद खुश हुए। उन्होंने कहा कि विशेष तरह की इस व्हील चेयर से हमें खेलने में बेहद मदद मिलेगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रतियोगिताओं में अब वे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे तथा पदक जीतेंगे। उन्होंने बताया कि वे दिव्यांगों के ‍लिए 7 से 12 अक्टूबर तक गोवा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जा रहे हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर गौरव बेनल, जिला पंचायत के सीईओ सिद्धार्थ जैन, सहायता संस्था के डॉ. अनिल भंडारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top