उत्तरकाशी, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले में जंगली भालुओं का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा। कभी भालू इंसानों पर हमला कर रहा तो कभी मवेशियों पर यमुनोत्री क्षेत्र के तहसील बड़कोट के अंतर्गत गीठ पट्टी के गांव में भालू के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं।
मंगलवार को भालू ने राना गांव निवासी सोबत सिंह राणा की गाय के बछड़े को गांव के बीच से उठा कर ले गया। इस घटना से ग्रामीण दहशत में हैं। यमुनोत्री क्षेत्र के गीठ पट्टी के गांवों में ग्रामीण इन दिनों भालू के आतंक से परेशान हैं। भालू गांव में घुस कर ग्रामीणों की मवेशियों पर हमला कर रहा है और अब ग्रामीण इसलिए भी ज्यादा परेशान हैं कि यदि भालू गांव के बीच से बछड़े को उठा सकता है तो ग्रामीणों पर भी हमला कर सकता है।
राना गांव निवासी सोबत सिंह राणा ने बताया है कि भालू ने उनके बछड़े को उठा ले गया। जब पता चला ग्रामीणों ने भालू को गांव से भगाया। इससे पहले भी फूलचट्टी, खरसाली क्षेत्र में ग्रामीणों के कई बछड़ों को भालू ने हमला कर मार डाला।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
