

अजमेर, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री द्वारा 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत मंडल कार्यालय अजमेर में महिला कर्मचारियों के लिए मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल की अध्यक्षा रिंकल भूतड़ा ने किया। शिविर का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.पी. चौधरी के मार्गदर्शन में हुआ।
शिविर में हृदय रोग, अंतःस्राव रोग, स्त्री रोग, अस्थि रोग, त्वचा रोग, ईएनटी, दंत चिकित्सा, फिजियोथेरेपी और मनोवैज्ञानिक परामर्श जैसे क्षेत्रों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएँ दीं। कुल 66 महिला कर्मचारियों ने शिविर का लाभ उठाया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना और मातृ स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान केंद्रित करना है, ताकि परिवार और समाज को सशक्त बनाया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
