Madhya Pradesh

प्रो. मिलिन्द दत्तात्रेय दाण्डेकर को मध्य प्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय भोपाल के कुलगुरू नियुक्त

प्रो. मिलिन्द दत्तात्रेय दाण्डेकर को मध्य प्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय भोपाल के कुलगुरू

भोपाल, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगुभाई पटेल ने प्रो. मिलिन्द दत्तात्रेय दाण्डेकर को मध्य प्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय भोपाल का कुलगुरू नियुक्त किया है। इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार, प्रो. मिलिन्द दत्तात्रेय दाण्डेकर को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 04 वर्ष की कालावधि या 70 वर्ष की आयु जो भी पूर्वतर हो, के लिए कुलगुरु नियुक्त किया गया है। इनकी सेवा शर्तें एवं निबंधन विश्वविद्यालय के परिनियम- 1 ए के अनुसार शासित होंगी।

प्रो. मिलिन्द दत्तात्रेय दाण्डेकर वर्तमान में श्री गोविन्दराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान, इंदौर (म.प्र.) के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। वे तकनीकी शिक्षा और प्रबंधन के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद् माने जाते हैं। उनके पास अकादमिक, प्रशासनिक और अनुसंधान का तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। वे ना केवल तकनीकी विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं, बल्कि ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) सिस्टम की जरूरतों और चुनौतियों की भी गहरी समझ रखते हैं।

मध्य प्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय प्रदेश का प्रमुख मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा संस्थान है, जहां हजारों विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। प्रो. दाण्डेकर की नियुक्ति से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संचालन, पाठ्यक्रम सुधार, तकनीकी समावेशन और विद्यार्थियों की सुविधा में अपेक्षित सुधार की उम्मीद की जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि उनके अनुभव से विश्वविद्यालय में नवाचार और गुणवत्ता उन्नयन की प्रक्रिया को गति मिलेगी, खासकर ऐसे समय में जब ओपन लर्निंग में डिजिटल टेक्नोलॉजी की भूमिका बढ़ रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top