
राजगढ़, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । तलेन थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपरह कुरावर रोड़ स्थित ग्राम नहाली जोड़ के समीप मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार एक 35 वर्षीय महिला का हाथ कट गया वहीं तीन अन्य घायल हो गए। महिला को गंभीर हालत में रेफर किया गया है।
पुलिस ने मौके से ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। पुलिस के अनुसार तलेन-कुरावर रोड़ पर ग्राम नहाली जोड़ के समीप मोड़ पर तेज गति से जा रहे ट्रक ने तलेन से भोपाल जा रही रिलाइवल टेªवल्स की बस क्रमांक एमपी 04 पीटी 2901 को टक्कर मार दी।
हादसे में बस में सवार गीताबाई(35)पत्नी आत्माराम निवासी गणेशपुरा थाना कुरावर का हाथ कट गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया वहीं फूलकुंवर (39)पत्नी कैलाश घोषी निवासी बिरगड़ी, लक्ष्मीबाई (16) साल और उसका भाई कार्तिक(14)साल निवासी बोरखेड़ी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बूलेंस वाहन की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके से ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
