Assam

जुबीन गर्ग के श्राद्ध कर्म में सहयोग करें: भाजपा

भाजपा का ध्वज

गुवाहाटी, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । विश्वविख्यात गायक जुबीन गर्ग, जिनका 19 सितंबर को अकस्मात निधन हुआ था, की आत्मा की शांति के लिए 1 अक्तूबर को जोरहाट जिले के क्रीड़ा संथान के खेल मैदान में सार्वजनिक मंगलिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

प्रदेश भाजपा मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन से आज जारी बयान में कहा गया है कि इस कार्यक्रम का आयोजन असम सरकार के सहयोग तथा जोरहाट जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों की सहभागिता से आयोजन की तैयारी पूरी की जा चुकी है। बयान में आयोजकों ने अनुरोध किया है कि प्रत्येक नागरिक प्रशासन का सहयोग करते हुए सांस्कृतिक एवं शोक सभा में भाग लेकर श्रद्धांजलि दे।

बयान में कहा गया है कि जुबीन गर्ग केवल एक कलाकार ही नहीं थे; वे जनता की आवाज़, गरीबों के सहायक और असम का गौरव थे। उनकी अचानक और दुखद मृत्यु से सम्पूर्ण असम शोक में डूबा हुआ है।

बयान में यह भी उल्लेख किया गया है कि घटना में सम्मिलित दोषियों को न्यायोचित दंड दिए जाने तक मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व वाली असम सरकार संजीदगी से मामले पर नजर रखे हुए है। सरकार की ओर से यह आश्वासन भी दिया गया कि दोषियों को सजा दिलाने और मृतक परिवार को उचित न्याय व सहायता उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

प्रदेश भाजपा ने एक जुबीन प्रशंसक के रूप में विनम्रतापूर्वक सभी से आग्रह किया है कि वे शांति-सद्भाव बनाए रखें और आयोजकों व प्रशासन को हर संभव सहयोग दें, ताकि कार्यक्रम व्यवस्थित और गरिमामयी तरीके से संपन्न हो सके।

आयोजक इस बात का भी अनुरोध कर रहे हैं कि जो भी व्यक्ति कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं, वह प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सावधानियों का ध्यान रखे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top