

मुरादाबाद, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । रिजर्व पुलिस लाइन में मंगलवार को मुरादाबाद के सिविल लाइन और कटघर सर्किल के विभिन्न स्थानों के पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण और आधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस अधीक्षक यातायात व अपराध सुभाष चंद्र गंगवार ने जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं किसी भी अपरिहार्य स्थिति से निपटने की बारीकियां समझाईं।
मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम तथा जनपदीय कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने हेतु जनपद मे चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक यातायात/लाइन के सुभाष चंद्र गंगवार के पर्यवेक्षण में आगामी त्यौहारों पर शांति एवं कानून व्यवस्था व आपसी सौहार्द बनाये रखने हेतु ग्राउंड में जनपद के सिविल लाइन सर्किल के थाना सिविल लाइन, थाना मझोला, महिला थाना एवं सर्किल कटघर के थाना कटघर, गलशहीद एवं क्षेत्राधिकारी कार्यालय सिविल लाइन व कटघर पर नियुक्त कर्मियों को जनपद मे शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं किसी भी अपरिहार्य स्थिति से निपटने हेतु दंगा नियंत्रण ड्रिल कराई गई।
इसके साथ ही प्रशिक्षण में आधुनिक हथियारों जिसमें इंसास, एसएलआर, 9 एमएम पिस्टल, एंटी राईट गन मय प्लास्टिक पैलेट, जीएफ/एचई 36 हैंड ग्रेनेड, अश्रु गैस ग्रिनेड की जानकारी एवं हैण्डलिंग व दंगा नियंत्रण उपरकरणों को पहनना एवं नियमानुसार प्रयोग करने का प्रशिक्षण दिया गया। एन्टी राइट गन से प्लास्टिक पैलेट, टीजी गन से रबर बुलेट एवं अश्रु गैस सैल की फाइरिंग कराकर अभ्यास कराया गया। फायरिंग के समय एहतियात मुनासिव रखी गयी। सभी पुलिस कर्मियो को प्रशिक्षण के बाद बारी-बारी से अभ्यास कराया गया। जिसमे सभी पुलिस कर्मियों द्वारा सफलता पूर्वक दंगा नियंत्रण एवं आधुनिक हथियारों का अभ्यास पूर्ण किया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
