RAJASTHAN

दिव्यांगजनों को सशक्त बनाना सरकार की प्राथमिकता : डीएम

दिव्यांगजनों को सशक्त बनाना सरकार की प्राथमिकता : डीएम

धौलपुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले में आयोजित किए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत मंगलवार को श्रवण बाधित श्रेणी के दिव्यांगजनों को हियरिंग एड उपकरण वितरित किए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मयूरी विशेष विद्यालय के 30 श्रवण बाधित दिव्यांगजनों को हियरिंग एड उपकरण उपलब्ध कराए गए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि दिव्यांगजन समाज की धरोहर हैं। इन्हें सशक्त करना सरकार की प्राथमिकता है। दिव्यांग जनों के पुनर्वास और उन्हें आत्मनिर्भरता बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने लाभार्थियों से उपकरणों का सही उपयोग कर शिक्षा, रोजगार और स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिले में समर्थ धौलपुर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के उपखंड और ग्राम स्तर पर शिविर आयोजित किए गए, ताकि हर पात्र लाभार्थी तक योजना का लाभ समय पर पहुँच सके। कार्यक्रम में धौलपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डा. शिवचरण कुशवाह, भाजपा प्रत्याशी राजाखेड़ा नीरजा अशोक शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा सत्येंद्र पाराशर, सयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी बलभद्र सिंह, जिला श्रम कल्याण अधिकारी हसीना बानो तथा जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी देवेंद्र सिंह जांगल सहित विभागीय अधिकारी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top