
जयपुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जयपुर विकास प्राधिकरण ने टोंक रोड के नजदीक सालिगरामपुरा फाटक पर आरओबी बनाने का काम शुरू कर दिया। आरओबी बनने से आमजन को फाटक पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सालिगरामपुरा फाटक से रोजाना करीब 60 हजार से अधिक वाहन चालक गुजरते है। यहां से गुजर रही जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलवे लाइन से रोजाना बड़ी संख्या में ट्रेन गुजरती है। इससे सालिगरामपुरा फाटक पर दिनभर जाम के हालात बने रहते है। जेडीए यहां पर आमजन को जाम से राहत देने के लिए आरओबी बनाने जा रहा है। इस आरओबी का काम करीब दो साल में पूरा होगा। इस पर काम पर जेडीए करीब 77 करोड़ रुपये खर्च करेगा।
700 मीटर लम्बी और चार लेन बनेगी आरओबी
सालिगरामपुरा फाटक वाली रोड महल रोड को टोंक रोड से जोड़ती है। सालिगरामपुरा फाटक पर जेडीए करीब 700 मीटर लम्बी आरओबी बनाएगा। यह आरओबी 17.02 मीटर चौड़ा होगा। इस आरओबी का काम मैसर्स विष्णु प्रकाश आर पुगलिया कम्पनी द्वारा किया जा रहा है। यह आरओबी वृंदावन गार्डन चौराहे से टोंक रोड तक बनेगा। जेडीए इस आरओबी का काम अगस्त 2027 में पूरा करने का टारगेट रखा है। जेडीए अधिकारी का कहना है कि आरओबी के काम को लेकर पाइल टेस्टिंग सहित अन्य प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। टेस्टिंग के बाद पाइलिंग खोदने का काम शुरू कर दिया गया है।
सीबीआई फाटक आरओबी का काम भी शुरू
जेडीए सीबीआई फाटक पर आरओबी बनाने जा रहा है। आरओबी का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इस आरओबी की चौड़ाई 17. 20 मीटर होगी, जबकि इसकी लंबाई 950 मीटर होने वाला है। इस पर 95.77 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस काम करीब दो साल में पूरा होगा। इसके माध्यम से खो-नागोरियान से 7 नंबर चौराहे तक कनेक्टिविटी दी जाएगी, इसके लिए पाईलिंग का काम शुरू भी हो चुका है। बताया जा रहा है कि फाटक 24 घंटे में करीब 100 बार बंद होता है। दूसरी ओर हल्के वाहनों के लिए फाटक क्रॉसिंग अंडरपास सब-वे भी बनाया जाएगा। रेलवे लाइन से जुड़ी कॉलोनी में आने-जाने के लिए अंडरपास बनेंगे, जिसकी चौड़ाई चार-चार मीटर की होगी। बताया जा रहा है कि इस खो-नागोरियान के निर्माण के बाद वाहनों को 7 नंबर चौराहे से खो-नागोरियान की तरफ सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी, इस पर 7.5 मीटर चौड़ी सर्विस लेन भी बनेगी और डेढ़ मीटर का फुटपाथ भी बनेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
