Punjab

नशा तस्कर जग्गू भगवानपुरिया गैंग का तस्कर गिरफ्तार, 4.7 किलोग्राम हेरोइन बरामद

पंजाब पुलिस द्वारा बरामद हेराेइन

– जेल में बंद गैंगस्टर के करीबी साथी के निर्देश पर काम कर रहा था नशा तस्कर

चंडीगढ़, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पटियाला की काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4.7 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।

पुलिस महानिदेशक पंजाब गौरव यादव ने मंगलवार को बताया कि बटाला के गांव दालम निवासी वंश कुमार को गिरफ्तार करने के बाद प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का करीबी सहयोगी है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में आपराधिक नेटवर्क की पूरी कड़ी का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है, ताकि पूरे गठजोड़ को उजागर किया जा सके।

एआईजी सीआई पटियाला डॉ. सिमरत कौर ने कहा कि उन्हें विश्वसनीय सूचना मिली थी कि संदिग्ध वंश कुमार ने तरनतारन से हेरोइन की खेप उठाई है और उसे जालंधर पहुंचाने जा रहा है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सीआई पटियाला की पुलिस टीमों ने उसे घेराबंदी कर मौके पर ही पकड़ लिया और उसके कब्जे से हेरोइन बरामद की गई। साथ ही उसका मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।

उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार वंश कुमार अमृतपाल सिंह के निर्देशों पर काम कर रहा था।

उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह पर पहले से ही तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और आईपीसी की धारा 302 शामिल हैं। स्थानीय अदालत ने अमृतपाल को एक मामले में भगोड़ा घोषित किया हुआ है।

एआईजी ने कहा कि सप्लाई चेन का पता लगाने और जालंधर में खेप प्राप्त करने वालों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां व बरामदगियां होने की संभावना है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top