
मंदसौर।, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला मंदसौर में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना द्वारा आमजन की शिकायतों के त्वरित एवं विधिसंगत निराकरण करने के उद्देश्य से आमजन शिकायत जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 27 आवेदकों की शिकायतों का पुलिस अधीक्षक द्वारा आवेदक को समक्ष में सुना जाकर संबंधित थाना/चौकी प्रभारी को त्वरित एवं विधिसंगत निराकरण करने हेतु तत्काल निर्देशित भी किया गया।
वहीं जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर एकता जायसवाल एवं सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन द्वारा कुल 34 आवेदकों की समस्याएँ सुनी। अधिकारियों को प्रत्येक आवेदन का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई में आए कुछ प्रमुख प्रकरण जिसमें बसई निवासी आवेदक कैलाश ने शासकिय भूमि से अतिक्रमण हटवाने का आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर एसडीएम सीतामऊ को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जोगीखेड़ा निवासी राकेश ने अवस्द्ध रास्ता खुलवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर सीईओ जनपद मंदसौर को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बाबरेचा निवासी विष्णुदास ने कृषि भूमि पर विद्युत कनेक्शन करवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया इस पर एमपीईबी मंदसौर को जांच कर निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
