
सुलतानपुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर मे विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह के प्रयास से प्रतापपुर महमूदपुर में स्थित मां परमेश्वरी धाम का सौंदर्यीकरण का कार्य करीब एक करोड़ की लागत से संपन्न हो गया।
विधायक विनोद सिंह देवी धाम पर मंगलवार को फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा यहां जो भी विकास की मांगें हैं उसे पूरा किया जायेगा। क्षेत्र का विकास और भाईचारा उनकी प्राथमिकता में है। जहां जहां सूचना मिल रही है वे स्वयं पहुंच रहे हैं और जो भी जन समस्याएं हैं उसका प्राथमिकता पर निस्तारण करवा रहे हैं। ताकि हमारा क्षेत्र विकास की कड़ी से अधूरा न रहे। उन्हाेंने कहा कि आपके क्षेत्र में जो भी लंबित कार्य हैं उससे हमें अवगत करवाएं। प्रशासन या शासन जहां से भी संभव होगा वे उसे पूरा करवाएंगे।
कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष सिंह, कूरेभार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत सिंह सोनू, कलखुरा प्रधान संगम सिंह, बीजेपी नेता डॉ डी. एस. मिश्रा, गड़थौली प्रधान मोनू चतुर्वेदी, बहादुरपुर प्रधान विजय मिश्रा, अंबुज तिवारी रतापुर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
———–
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
