
औरैया, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली के सूर्य नगर मोहल्ले में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। समय रहते परिजनों की सूझबूझ से युवती की जान बचाई जा सकी। उसे गंभीर हालत में सीएचसी अजीतमल लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, सरकारी अस्पताल के पीछे सूर्य नगर मोहल्ला निवासी असलव (26) पुत्री अमरुद्दीन ने किसी कारणवश घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। घरवालों ने समय पर देख लिया और तुरंत उसे फंदे से उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने युवती की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। भाई इबरार के अनुसार, घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।
अजीतमल कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मेमो प्राप्त हुआ है, लेकिन घटना की अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
———–
(Udaipur Kiran) कुमार
