Uttrakhand

पत्नी की हत्या कर फरार हुए युवक को पुलिस ने दबोचा

हत्यारोपित पति गिरफ्तार

हरिद्वार, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । लोहे की रॉड से पत्नी की हत्या कर फरार हुए युवक को रानीपुर कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दबोच कर सलाखों के पीछे कर दिया।

रानीपुर कोतवाल शांति कुमार ने बताया कि 28 सितंबर को देर रात कोतवाली रानीपुर को सूचना प्राप्त हुई कि लेबर कॉलोनी सेक्टर-5 बीएचईएल निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की लोहे की रॉड से हत्या कर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला मंजू देवी (उम्र 40 वर्ष) को मेला अस्पताल ले गयी, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस बल मौके पर पहुचा। घटना स्थल का निरीक्षण कर फील्ड यूनिट टीम द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया।इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित की तलाश हेतु टीम गठित की गई।

बीती देर रात्री में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बीएचईएल सेक्टर-5 स्टेडियम के पास से आरोपित घनश्याम पुत्र रतिराम उम्र 42 वर्ष को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपित ने पत्नी से विवाद व नशे की हालत में हत्या करने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय के के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top