CRIME

सांगानेर खुली जेल से बंदी फरार

उम्रकैद की सजा काट रहा बंदी खुली जेल से भागा

जयपुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मालपुरा गेट थाना इलाके में​ स्थित सांगानेर खुली जेल से एक बंदी के फरार होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार रॉल—कॉल के दौरान अनुपस्थित होने पर बंदी के फरार होने का पता चला। इसके बाद खुला बंदी शिविर सांगानेर के प्रभारी कालूराम की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया।

जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल गजानंद ने बताया कि सांगानेर खुला बंदी शिविर के प्रभारी कालूराम की ओर से मामला दर्ज करवाया है कि खुली जेल में सजा काट रहा बंदी गौरीशंकर उर्फ शंकर लाल सोमवार को बंदियों की गिनती करते समय अनुपस्थित पाया गया। चेक करने पर पता चला कि बंदी खुली जेल से फरार हो गया है। जेल से फरार होने वाला बंदी गौरीशंकर भोपाल मध्य प्रदेश निवासी है,जो की जयपुर के बाईस गोदाम इलाके में रहता था और हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज करके फरार आरोपी की तलाश में उसके घर और अन्य ठिकानों पर दबिश मार रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top