Chhattisgarh

सडक़ मरम्मत के लिए मिली करोड़ों रुपये की स्वीकृति

शहर में सडक़ की हालत बदत्तर हो गई है।

धमतरी धमतरी, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हाईटेक बस स्टैंड, नालंदा परिसर, ऑडिटोरियम सहित अन्य बड़े-बड़े विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने के बाद महापौर रामू रोहरा के सतत् प्रयास से अब शहरी क्षेत्र की सडक़ों की मरम्मत का काम भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज मंगलवार काे नवरात्र की अष्टमी तिथि पर एक और स्वीकृति मिली है। सिविल लाइन रोड के लिए ड़ेढ़ करोड़ एवं रत्नाबांधा से मुजगहन और सिहावा चौक से दानीटोला मार्ग की मरम्मत के लिए 60 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है।

सरकार ने सिविल लाइन रोड और डेढ़ करोड़ , सिहावा चौक से दानीटोला और रत्नाबांधा चौक से मुजगहन तक रोड की मरम्मत के लिए 60 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। कुछ दिनों पूर्व ही महापौर रामू रोहरा ने इन दोनों सडक़ों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रेषित किया था जिस पर मंत्री अरूण साव ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब जल्द ही इन सडक़ों की मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top