
जोधपुर, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । रेेलवे द्वारा पांच रेलसेवाओं के मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के अनुसार गाड़ी संख्या 15631 बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो पांच अक्टूबर से बाड़मेर से प्रस्थान करेगी, उसके मार्ग के बाड़मेर से जयपुर के मध्य स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो एक अक्टूबर से बीकानेर से प्रस्थान करेगी उसके मार्ग के बीकानेर से जयपुर के मध्य स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा जो एक अक्टूबर से बाड़मेर से प्रस्थान करेगी उसके मार्ग के बाड़मेर से रेवाड़ी के मध्य के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 22422 जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा जो दो अक्टूबर से जोधपुर से प्रस्थान करेगी उसके मार्ग के सादुलपुर से महेन्द्रगढ़ के मध्य के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 54814, बाडमेर-जोधपुर सवारी गाड़ी रेलसेवा जो एक अक्टूबर से बाड़मेर से अपने निर्धारित समय से प्रस्थान कर जोधपुर स्टेशन पर अपने निर्धारित समय 23.15 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 23.30 बजे आगमन करेगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश
