-मंत्री के हस्तक्षेप पर बनी एसआईटी, फरार आरोपियों की तलाश तेज
पलवल, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के पलवल जिले में एक नाबालिग हिंदू लड़की को जबरन धर्मांतरण कराने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया। अब तक मौलवी और दो नाबालिगों सहित कुल पांच आरोपित हिरासत में हैं। बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के बीच खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम के हस्तक्षेप पर पुलिस ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर लिया है।
मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने युवाओं से किसी भी तरह के प्रलोभन में न फंसने की अपील करते हुए कहा कि कुछ ताकतें धर्म को निशाना बनाकर समाज को तोड़ने का प्रयास कर रही हैं। मंत्री ने एकता पर जोर देते हुए कहा, “बंटोगे तो कटोगे और एक रहोगे तो सुरक्षित रहोगे।”
डीएसपी अनिल कुमार ने मंगलवार शाम को जानकारी देते हुए बताया कि एसपी वरुण सिंगला के निर्देश पर लड़की के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। मौलवी और दो नाबालिगों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। इसके अलावा दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने साफ किया है कि किसी भी आरोपित को छोड़ा नहीं जाएगा। फरार आरोपिताें की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
