Haryana

पानीपत: अवैध देसी पिस्तौल सहित युवक गिरफ्तार

पानीपत पुलिस हिरासत में अवैध हथियार रखने का आरोपी

पानीपत, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत पुलिस टीम ने चौटाला रोड पर एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम सोमवार शाम को गश्त के दौरान सिवाह बस अड्डे पर थी। तभी टीम को सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक चौटाला रोड पर स्थित पावर हाउस के पास खड़ा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को हिरासत में लिया।

पूछताछ में उसने अपनी पहचान अजय निवासी जवाहरा सोनीपत के रूप में बताई। तलाशी लेने पर उसकी पहनी हुई लोयर से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। देसी पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला। प्रभारी इंस्पेटर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी अजय ने पुलिस को बताया उसको अवैध हथियार रखने का शौक है। बरामद देसी पिस्तौल उसने शौक पूरा करने के लिए करीब एक महीना पहले गांव परढाना निवासी अपने जानकार संजीत से लिया था। आरोपी संजीत हत्या के मामले में पानीपत जेल में बंद है। पुलिस ने आरोपी अजय के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायायल में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top