Uttar Pradesh

मीरजापुर में बाइकाें की भिड़ंत, एक युवक की मौत

प्रतीकात्मक फोटो

मीरजापुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में मीरजापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र में मंगलवार काे दाे बाइकाें की भिड़ंत में एक युवक की माैत हाे गई है। माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

विंध्याचल थाना अंतर्गत गैपुरा चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने बताया कि विजयपुर गांव के पास गैपुरा-लालगंज मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हाे गई। हादसे में बलापुर गांव निवासी विकास पाल की माैत हाे गई। वह बाइक से सामान खरीदने के लिए विजयपुर बाजार गया था। वापस लौटते समय सामने से आ रही एक अन्य बाइक से वह टकरा गया था। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हाेने पर विकास को स्थानीय लोग पीएचसी विजयपुर सर्रोंई ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद दूसरी बाइक का चालक फरार हाे गया है।

चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक युवक के पिता की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top