Jharkhand

रांची के प्रख्यात व्यवसायी केके पोद्दार का निधन

केके पोद्दार की फाइल फोटो

रांची, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड की राजधानी के प्रख्यात व्यवसायी कृष्ण कुमार पोद्दार (केके पोद्दार) का मंगलवार को निधन हो गया। मुंबई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांसे ली। वे पिछले कई दिनों से बीमार थे।

केके पोद्दार राजधानी रांची के प्रमुख व्यवसाईयों में से एक थे। वे झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के दो बार अध्यक्ष भी रहे। वे अपने पीछे तीन पुत्र बसंत पोद्दार, हेमंत पोद्दार और शिशिर पोद्दार सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।

केके पोद्दार के निधन से राज्य के व्यवसाय जगत में शोक की लहर है। उनकी अंतिम यात्रा एक अक्टूबर को उनके बरियातू स्थित पोद्दार निकेतन से हरमू स्थित मुक्तिधाम के लिए निकलेगी। ——–

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top