Bihar

जनप्रतिनिधियों ने किया अनदेखी तो ग्रामीणों ने श्रमदान कर बना डाला पीसीसी सड़क

अररिया फोटो:सड़क का उद्घाटन

अररिया, 30 सितम्बर(Udaipur Kiran News) ।

फारबिसगंज प्रखंड के खवासपुर के ग्रामीणों ने एक अनोखी पहल की।मुख्य सड़क से दुर्गा मंदिर होकर रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क निर्माण को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने नहीं सुनी तो पिछले दिनों ग्रामीणों ने आपस में ही चंदा जमा और श्रमदान कर करीबन 365 मीटर पीसीसी सड़क का निर्माण कर दिया।जिसका मंगलवार को विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया गया।ग्रामीणों ने अपने से चंदा जमा और श्रमदान कर सियासतदानों और प्रशासनिक लाल फीताशाही पर जोरदार तमाचा लगाया।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खवासपुर बाजार से शिव मंदिर, दुर्गा स्थान होकर जाने वाली मुख्य ग्रामीण पथ वर्षों से काफी जर्जर अवस्था में पड़ा था। जो जनप्रतिनिधियों के अनदेखी का शिकार था। प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधि के उपेक्षा एवं उदासीन रवैया से परेशान स्थानीय ग्रामीणों ने पूर्व मुखिया कुमार नाथ झा की अगुआई में इस सड़क के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया। जन सहयोग एवं ग्रामीण युवाओं के श्रमदान से 365 मीटर सड़क का पीसीसी ढलाई कर डाला। पूर्व मुखिया कुमार नाथ झा ने बताया की यह सड़क काफी महत्वपूर्ण सड़क था और काफी जर्जर अवस्था में था।

सड़क में कीचड़ के कारण लोगों की आवाजाही कठिन थी। स्थिति ऐसी थी कि इस होकर पांव पैदल चलना कठिन बना था। ऐसे में दुर्गा पूजा के समय में लोगों को मंदिर आने जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी। उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थल जाने के लिए गांव के हिंदू मुस्लिम सहित सभी वर्गों के लोगों ने आपसी सहमति कर इसके जीर्णोद्धार का निर्णय लिया। जिसका परिणाम है कि आज इस सड़क पर लोग आसानी चहलकदमी कर रहे है। ग्रामीण रिजवान आलम, गुड्डू भगत, नूर मोहम्मद, अशोक झा, सुशील झा, कालिकांत झा, विनोद मंडल आदि ने बताया कि जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से इस सड़क के जीर्णोद्धार के विषय में जानकारी दी गई,पर किसी ने ध्यान नही दिया। सभी ने जन सहयोग का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने बताया कि जन सहयोग से बनी यह सड़क दुर्गा पूजा के बाद स्टेशन तक बनेगी। उदघाटन के मौके पर पैक्स अध्यक्ष सनोज झा,रामानंद झा, राजेश झा, दीपू कुमार,मो. जब्बार, दिलीप कुमार आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top