Bihar

दुर्गा पूजा को लेकर बिजली विभाग की विशेष तैयारी,जारी किया गया टॉल फ्री नंबर

अररिया फोटो:बिजली विभाग का सेल्फी प्वाइंट

अररिया, 30 सितम्बर(Udaipur Kiran News) ।

शारदीय नवरात्र के दौरान पूजा पंडाल,मेला तथा मूर्ति विसर्जन में सुरक्षित विद्युत आपूर्ति को लेकर फारबिसगंज बिजली विभाग द्वारा टॉल फ्री नंबर 9264440712 तथा 77 63 815513 जारी किया गया है। यह नंबर कंट्रोल रूम में 24 घंटा काम करेगा। वहीं शहर में सुचारू बिजली व किसी अनहोनी से बचाव के लिए मानव बल तथा अन्य कर्मचारियों की विशेष नियुक्ति की गई है।

जानकारी देते हुए कार्यपालक विद्युत अभियंता राजेश प्रियदर्शी ने बताया कि पूरे दुर्गा पूजा पंडाल मेला और विसर्जन को लेकर बिजली विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। इस निमित्त कंट्रोल रूम नंबर फ्यूज कॉल नंबर के साथ सहायक विद्युत अभियंता 7763815263 एवं कनीय अभियंता शहरी 7763814925 पर भी उपभोक्ता किसी प्रकार की दुर्घटना की जानकारी दे सकते हैं इस निमित्त जगह जगह जर्जर तार व पोल को भी दुरुस्त किया गया है।

कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विद्युत विभाग इस वर्ष बिजली आपूर्ति में सजगता के साथ साथ मुख्यमंत्री मुफ्त बिजली योजना से हुई 125 यूनिट मुफ्त घरेलू उपभोक्ता के जागरूकता के लिए फारबिसगंज के सभी पूजा पंडाल में सेल्फी प्वाइंट लगा कर लोगों को मुफ्त यूनिट की संपूर्ण जानकारी दे रही है, जो कि बिजली विभाग की अनोखी पहल है। इस योजना का उद्देश्य न सिर्फ लोगों को जोड़ना है बल्कि इस लाभ की पूरी जानकारी लोगो तक पहुंचे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top