RAJASTHAN

विश्व हृदय दिवस पर आयोजित हुई हेल्थ टॉक

विश्व हृदय दिवस पर आयोजित हुई हेल्थ टॉक

जयपुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । विश्व हृदय दिवस के अवसर पर मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर एवं दिगंबर जैन महा समिति, पश्चिम संभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष हेल्थ टॉक का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आगंतुकों ने हृदय रोगों से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर विशेषज्ञ डॉक्टरों ने विस्तारपूर्वक दिया। इस अवसर पर मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ कार्डियक सर्जन डॉ. ललित आदित्य मलिक, वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राशीद अहमद, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अंशुल गुप्ता और डॉ. हिमांशु गुप्ता ने लोगों को हृदय रोगों के कारण, लक्षण और उपचार के बारे में जागरूक किया।

डॉक्टरों ने बताया कि हाल के वर्षों में हृदय रोगों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसका मुख्य कारण तनाव, धूम्रपान और असंतुलित खान पान है। उन्होंने कहा कि इनसे बचाव के लिए नियमित व्यायाम, समय पर सोना और जागना, पैदल चलने की आदत, संतुलित आहार तथा शराब और धूम्रपान से परहेज़ बेहद आवश्यक है। ऐसे स्वास्थ्य कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में हृदय रोगों के बढ़ते खतरे के प्रति जागरूकता फैलाने और समय रहते रोकथाम के उपाय अपनाने में मदद मिलती है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top