RAJASTHAN

पिंकसिटी प्रेस क्लब की 34वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन

पिंकसिटी प्रेस क्लब की 34वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन

जयपुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पिंकसिटी प्रेस क्लब लिमिटेड जयपुर की वार्षिक साधारण सभा की बैठक क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को नारायण सिंह सर्किल जयपुर में प्रातः 11.30 बजे आयोजित की गई।

महासचिव मुकेश चौधरी ने बताया कि वार्षिक साधारण सभा की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय लेखा-जोखा,बैलेन्स सीट एवं ऑडिट रिपोर्ट को पारित कर अनुमोदित (पास) किया। पिंकसिटी प्रेस क्लब लिमिटेड जयपुर के आगामी वित्तीय वर्ष के लिए अंकेक्षक अनिल शेखावत एण्ड कम्पनी और कंपनी सचिव महेन्द्र प्रकाश खण्डेलवाल को नियुक्ति किया गया। बैठक में क्लब के साधारण सदस्यों ने भाग लिया। क्लब कोषाध्यक्ष विकास शर्मा ने क्लब की वर्तमान वित्तीय स्थिति के बारे में बताया। वर्तमान प्रबन्ध कार्यकारिणी उपाध्यक्ष डॉ. मोनिका शर्मा, परमेश्वर प्रसाद शर्मा कार्यकारिणी सदस्य मणि माला शर्मा, ओमवीर भार्गव, दिनेश कुमार सैनी, दीपक सैनी, ज्ञानेंद्र मिश्रा, निखलेश कुमार शर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, उमंग माथुर, विकास आर्य उपस्थित रहे।

बैठक में क्लब की वित्तीय स्थिति, क्लब संचालन एवं क्लब में अनुशासन को बनाये रखने के मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। बैठक में क्लब के पूर्व अध्यक्ष एल. एल. शर्मा, डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, नीरज मेहरा, राधारमण शर्मा, पूर्व महासचिव महेश चन्द गुप्ता, रोशन लाल शर्मा, योगेन्द्र पंचौली, पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, कानाराम कड़वा, गिरिराज प्रसाद गुर्जर, वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा, विनोद चतुर्वेदी, अशोक राही, शंकर नागर, अखिलेश ध्यानी राहुल भारद्वाज, जितेन्द्र सिंह राजावत, शंकर शिखर, प्रदीप शेखावत, राम सिंह राजावत सहित अनेक साधारण सदस्यों ने भाग लिया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top