
गुवाहाटी, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । महिला क्रिकेट विश्व कप-2025 का पहला मैच आज गुवाहाटी के बर्षापाड़ा क्रिकेट स्टेडियम में दिन के 3 बजे आरंभ हुआ। इससे पहले असम के महान गायक दिवंगत जुबीन गर्ग की याद में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उनके गीतों के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस बीच 3.37 बजे आई बारिश के चलते खेल को रोक दिया गया। घंटे भर से अधिक समय तक खेल रूका रहा। बरसात के बंद होने के बाद मैदान से पानी को सुखाने के बाद लगभग 5 बजे के आसपास पुनः मैच आरंभ हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरसात के चलते हुई देरी के कारण मैच को 50 के बदले 48 ओवर का कर दिया गया है।———–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
